जबलपुरमध्य प्रदेश
ससुर के घर से चिल्लर लेकर लौट रहे युवक पर दामाद ने कुल्हाड़ी से किया हमला
जबलपुर। थाना ग्वारीघाट अंतर्गत एक युवक दबंग आरोपी के ससुर से चिल्लर लेकर लौट रहा था तभी उसके दामाद ने कुल्हाड़ी से हमला कर, लहूलुहान कर दिया। मामला रंजिशन बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार भीम केवट उम्र 30 वर्ष निवासी लालकुआ पोलीपाथर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि आज सुवह लगभग 8 बजे सफेद कुआं के पास मंजन कर रहा था, तभी उमेश केवट आकर उसके साथ गाली गलौज करने लगा, उमेश केवट शराब के नशे में था, उसने गालियां देने से मना किया एव समझाया तो उमेश केवट वहां से चला गया। वह उमेश केवट के ससुर बरेदी केवट के घर चिल्लर लेने गया था, चिल्लर लेकर लौट रहा था वहीं पीछे से आकर उमेश केवट ने कुल्हाड़ी के मत्था से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस अब आरोपी को तलाश कर रही है।