जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
सतना – मैहर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब : मौके पर पहुंचे एसपी ,कलेक्टर

सतना यश भारत। प्रयागराज महाकुंभ जाने को लेकर श्रद्धालुओं को भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है सतना मैहर स्टेशन में भीड़ का सैलाब उमड पड़ा है। स्थिति यह है कि मैहर और सतना के बीच बेला NH 39 में भी पूरी तरह जाम लग चुका है ।

राम पथ गमन मार्ग मैहर में मौके पर SP और कलेक्टर यातायात को व्यवस्थित करने मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिएl