सतना। सतना रेलवे यार्ड में सेल्फी लेने की कोशिश एक 16 वर्षीय किशोर को भारी पड़ गई। जानकारी के अनुसार, उमरी थाना सिविल लाइन निवासी आदर्श गौतम (पिता – अजय गौतम) सुबह करीब 7:20 बजे लाइन नंबर RD-06 पर खड़ी मालगाड़ी की छत पर चढ़ गया था।
इसी दौरान वह ऊपर से गुजर रही 25 हजार वोल्ट की ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक) वायर की चपेट में आ गया। करंट लगने से आदर्श बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही गिर पड़ा। घटना की जानकारी मिलते ही एएसई जयकरण मिश्रा और रेलवे स्टाफ मौके पर पहुंचे और घायल किशोर को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया।
डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां उसका इलाज जारी है।
Back to top button