सतना में पत्थरों से कुचलकर युवक की हत्या : रेलवे स्टेशन परिसर में मिला शव

सतनाl रेलवे स्टेशन परिसर में सोमवार सुबह युवक का शव पड़ा मिला है. लोगों ने युवक का शव देखकर जीआरपी पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस को आशंका है कि युवक की पत्थरों से कुचलकर हत्या की गई है. पुलिस ने मृतक की पहचान कर ली है.
रेलवे स्टेशन परिसर में मिला युवक का शव
सतना रेलवे स्टेशन परिसर में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक का शव रेलवे स्टेशन परिसर में पड़ा मिला. शव अर्धनग्न अवस्था में माल गोदाम के पास खून से लहुलुहान पड़ा था. जिसके बाद लोगों ने मामले की सूचना जीआरपी पुलिस को दी. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस जांच में जुट गई. जीआरपी पुलिस ने मृतक की पहचान का पता लगाया. आरोपी की पहचान नई बस्ती निवासी 32 वर्षीय मुस्सू चौधरी के रूप में हुई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस और फोरेंसिक टीम
इसके साथ ही मृतक के शव को पंचनामा कार्रवाई के लिए जिला अस्पताल मर्चुरी में भेजा गया. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और लोगों से पूछताछ में जुट गई है. वहीं, मामला संदिग्ध होने पर जीआरपी पुलिस द्वारा फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. फोरेंसिक टीम भी हर पहलू की जांच में जुट गई है. हैरानी की बात है कि जीआरपी और आरपीएफ चौकी से चंद कदम दूरी पर एक युवक की हत्या कर दी गई. लेकिन किसी को कोई भनक तक नहीं लगी.