सड़े अंडे और खराब खोवा की सामग्री बेच रहे थे वेंडर वाणिज्य विभाग की कार्रवाई से हड़कंप
जबलपुर यश भारत जबलपुर से गुजरने वाली लंबी दूरी की यात्री गाड़ियों में यात्रियों का हाल जानने तथा बिना टिकट यात्रा करने वाले और अवैध वेंडरों के खिलाफ चलाई गई मुहिम की नेतृत्व आज वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने किया इस मौके पर आज सुबह पुणे से दरभंगा जाने वाली गाड़ी नंबर 11033 में जबलपुर से सतना के बीच की गई जांच में लगभग एक दर्जन अवैध खाद्य सामग्री बेचते हुए मिले इसके साथ ही यात्रियों को टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़कर उनसे वसूली गई इस गाड़ी की कार की जांच में खराब क्वालिटी का खोवा तथा सड़े हुए अंडे एवं खराब दही संग्रह पाया गया जिसे अधिकारियों ने तुरंत नष्ट करवाया आज की जांच में चल टिकट निरीक्षको ने ₹एक लाख रुपए से अधिक का जुर्माना यात्रियों से वसूल किया।आज की इस कार्यवाही में डी सी एम सुनील श्रीवास्तव सहित वाणिज्य एवं टिकिट निरीक्षक उपस्थित थे।