सगे भाइयों के कंकाल मिलने का मामला : मृतकों की मां ने पुलिस पर लगाए आरोप, पुलिस ने कहां- जांच जारी

सतना यश भारतl सतना की जंगलों में दो सगे भाइयों के कंकाल मिलने के बाद हड़कंप मच गया थाl तो वहीं दूसरी ओर पुलिस मामले की जांच में जुटी है, इस दौरान दोनों भाइयों की मां ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं पीड़िता का कहना है कि अगर समय रहते पुलिस ने मामले की जांच में विलंब न किया होता तो उनके दोनों लाडलो का जीवन बचाया जा सकता था ।
गौर तलब है कि बीते दिन 16 अप्रैल को थाना चित्रकूट क्षेत्रांतरगत सतना चित्रकूट मार्ग में गुप्त गोदावरी मोड के आगे घाटी से लगे जंगल में पेड़ों पर फांसी के फंदे से लटके दो नव युवकों जितेंद्र 22 वर्ष और वीरेंद्र 18 वर्ष के छत विक्षत शव मिलने के बाद दहशत का माहौल व्याप्त हो गया।चित्रकूट पुलिस द्वारा एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंच कर दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।तो वहीं मौके पर मौजूद मृत नव युवकों की मां गोल्हरी ने दिए गए बयान के बाद कोलगवां पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। पीड़िता मां गोल्हरी ने कहा कि उसके दोनों पुत्र बीती 28 जनवरी से लापता थे।कोलगवां पुलिस द्वारा 30 जनवरी को गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज की गई थी।इसी बीच लगभग ढाई महीने के दौरान उसके द्वारा कई बार एसपी,कलेक्टर और कोतवाली पुलिस के पास जाकर अपने लापता पुत्रों को ढूंढने की फरियाद की गई।लेकिन आश्वासन देकर उसे भगा दिया जाता था ।लेकिन अब,जब दोनों युवकों के शव बरामद किए जा चुके हैं।और शवों की बरामदगी में पुलिस की कार्यकुशलता से अधिक एक मां की तड़प जुड़ी हुई है। बहरहाल दोनों युवकों ने आखिर आत्महत्या क्यों कि यह पुलिस के लिए अबूझ पहेली है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है l