संजीवनी नगर में जीएसटी अधिकारी के घर लाखों की चोरी : माता का देहांन होने पर गया था गावं, कीमती गहने और नगदी चोरों ने कर दी पार

जबलपुर, यशभारत। संजीवनीनगर के जसूजा टावर में जीएसटी विभाग में कार्यरत अधिकारी के सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपयों के सोने चांदी के जेवरात सहित करीब 40 हजार नगदी पार कर दी और मौके से फरार हो गए। पीडि़त माता के निधन पर पैत्रिक गांव गया था, जब लौटा तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ देखकर दंग रह गया। जिसके बाद पीडि़त ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज की बिनाह पर आरोपियों के गिरेबां तक पहुंचने प्रयासरत है।
जानकारी अनुसार रोहित सोलाखे 36 वर्ष निवासी जसूजा टावर के पास धनवंतरीनगर ने पुलिस को बताया कि वह जीएसटी विभाग में नौकरी करता है। उसकी माताजी का निधन होने से पैत्रिक गांव सिवनी परिवार सहित घर पर ताला लगाकर चला गया था। तभी पड़ौसी मोनी पाण्डे ने फ ोन पर बताया कि आपके घर का ताला टूटा है दरवाजा खुला है। वहां से वापस आकर देखा तो घर में रखा सोने का मंगलसूत्र, हार 1 जोड़ी कंगन, 1 चैन, 3 अंगूठी, चांदी की 3 चैन, 2 जोड़ी पायल, 5 सिक्के, 2 जोड़ी बिछिया तथा नगदी लगभग 35-40 हजार रूपये गायब थे ।