संजीवनी नगर में कपड़ा व्यापारी के कारखाने में बिजली के तार टकराए, एक की मौत, तीन घायल

जबलपुर, यशभारत। मंगलवार की दोपहर संजीवनी नगर थाना अंतर्गत एक कपड़ा व्यापारी के कारखाने का लोहे बोर्ड निकालते समय अचानक ही वह बोर्ड बिजली के तारों से टकरा गया जिसके चलते चार कर्मचारी झुलस गए। आनन-फानन में चारों ही कर्मचारी को इलाज के लिए मेडिकल कालेज लाया गया जहां एक कर्मचारी की मौत हो गई जबकि तीन कर्मचारी ठीक है। घटना की सूचना मिलते ही संजीवनी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच प्रत्यक्षदर्शीयों के बयान दर्ज कर घटनाक्रम की जांच करने में जुट गई है। वही मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मृतक का नाम देवेंद्र उर्फ देव था।
मृतक के भाई ने बताई पूरी घटना
आज दोपहर करीब 2 बजे थे, कंपनी का ब्रांडिंग बोर्ड नीचे से निकाल कर छत पर ले जा रहे थे। बिल्डिंग के बाजू से ही बिजली की लाइन गुजरी की। छत पर लोहे का बोर्ड चढ़ाते समय अचानक ही वह बिजली की मेन लाइन की चपेट में आ गया, मेरे साथ अन्य चार लोग करंट की चपेट में आ गए। करंट लगते ही हम लोग बेहोश गए, हमारे एक साथी ने लकड़ी की मदद से लोहे के बोर्ड को बिजली की तारों से हटाया, तब तक हम लोग बेहोश हो चुके थे। साथ में काम करने वाले कर्मचारियों ने मेडिकल कालेज लेकर हम लोगों को आए, हम लोग तो ठीक है पर हमारे बड़े भाई की मौत हो गई। हमारे भाई देवेंद्र यादव सात सालों से यहा रेडीमेड कारखाने में शर्ट-पेंट बनाने का काम करते थे। जैसा कि हादसे में झुलसे मृतक के भाई अनिकेत यादव ने बताया।