संजीवनी नगर थाना की पुलिस चोरी में उलझी: पीडि़त ने कहा 10 लाख की चोरी, पुलिस का तर्क 90 हजार ही चोरी हुए
बेटी के इलाज के लिए बैंक में जमा पैसे निकाले थे
जबलपुर, यशभारत। संजीवनी थाना के धनवंतरी नगर चौकी लाल बाबा बिल्डिंग गजरथ नगर में बैंड बजाने वाले युवक के यहां हुई चोरी ने संजीवनी थाना पुलिस को उलझा कर रख दिया है। पीडि़त का कहना है कि 10 लाख रूपए चोरी हुए हैं जबकि पुलिस की प्रारंभिक जांच में सिर्फ 90 हजार ही घर से चोरी होना पाया गया है। हालांकि पुलिस चोरी के इस मामले को गंभीरता से ले रही है और इसकी विस्तृत जांच कर रही है।
संजीवनी नगर में चोरी धवंतरि नगर चौकी पुलिस को डायल 100 के माध्यम से सूचना मिली थी, कि जितेंद वेन अपने पिता के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने अपने पुराने घर में गया हुआ था, जैसे ही वह अपने नए घर वापस लौटा, तो देखा कि घर का मेन गेट सहित अन्य दरवाजों का ताला टूटा हुआ था। जिसे देखते उन्हें घर में चोरी होने की आशंका हुई, अंदर जाने पर चारों तरफ सामान अलमारी में रखा था, सामान बिखरा पड़ा मिला और आलमारी का लॉकर टूटा मिला, चोरों ने अलमारी में रखे दस लाख रुपये की नकद और पत्नी के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया था।
बेटी के इलाज के लिए निकाले थे पैसे
ेबेटी के दिल में था छेद, होना था ऑपरेशन पीडि़त ने बताया कि कुछ दिन पहले उसने बैंक से एक बड़ी रकम निकाली थी, जिसमें उसने घर की रजिस्ट्री के बाद चार वर्षीय बेटी गुनगुन के इलाज के रखे हुए थे, बेटी गुनगुन को दिल में छेद और उसका नागपुर में ऑपरेशन होना था, लेकिन इलाज से पहले ही चोरों ने घर में रखे पैसे पार कर दिए, जितेंद्र वारदात की सूचना चौकी पुलिस को दी गई, जिस पर चौकी प्रभारी ने पुलिस कर्मियों सहित मौके पर पहुंच कर मुआयना किया, परिजनों सहित पड़ोसियों से पूछताछ की बहरहाल डॉग स्क्वायड ओर फिंगर प्रिंट की टीम भी मौके पर पहुंची। लेकिन चोरों के बारे में कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है।