जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

श्री सत्य साई नेशनल क्रिकेट लीग टूर्नामेंट : भोपाल और दमोह की टीम को हासिल हुई जीत

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ श्री सत्य साईं नेशनल क्रिकेट लीग द्वारा टूर्नामेंट का आयोजन सागर के स्मार्ट सिटी स्टेडियम में किया गया। टूर्नामेंट में खेले गए 20-20 मैच में दमोह ने सागर और भोपाल ने गुना को हरा कर अपनी जीत दर्ज की।

ध्वजारोहण, वेदपाठ और राष्ट्रगान के साथ शुरु हुए टूर्नामेंट के पहले मैच में दमोह ने सागर से टॉस जीत कर बालिंग की और 131 रन बनाकर सागर को 130 पर आल आउट कर दिया। इस रोमांचक मैच में दमोह से केप्टिन सत्यम तिवारी सागर से शैलेंद्र यादव थे।

टूर्नामेंट के दूसरे मैच में गुना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 60 रन बनाए जिसके ज़वाब में भोपाल टीम ने छक्का मारते हुए 62 रन बनाकर विजय प्राप्त की। भोपाल से कैप्टिन विनय संतोरे और गुना से बंशी पटेलिया रहे।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ निकिता पिंपलापुरे ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने कहा कि खेल में हार-जीत की जगह युवा एकता पर जोर दिया जाना चाहिए। मैच में रामसिंह व भूपेन्द्र सिंह ने कामेंट्री की तथा स्कोरर संजय और एंपायर चंद्रभान व चंद्र शेखर रहे। महामंगल आरती के साथ टूर्नामेंट का समापन किया गया।

टूर्नामेंट के राज्य पर्यवेक्षक के रूप में चीचली से हेमंत श्रीवास्तव,  दीपक श्रीवास्तव और गाडरवारा से राकेश सोनी, पंकज नेमा ने राज्य टीम मैच के लिए दोनों मैचों से चार खिलाड़ियों का चयन किया है।

इस दौरान श्रीराम दुबे, जितेंद्र यादव, सरमन यादव, अनिल शर्मा, बीके गुरु, करुणा गुरु, डॉ शिवम रिछारिया, प्रिया विश्वकर्मा, राकेश कुर्मी, संजीव सुहाने मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel