शिविर में 110 यूनिट रक्त संग्रहित, धनलक्ष्मी मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

कटनी, यशभारत। धनलक्ष्मी मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड भोपाल द्वारा सामाजिक सरोकार को लेकर कई तरह के कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कटनी और उमरिया जिले में विगत 24 दिसंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में कंपनी के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही युवाओं ने रक्तदान करते हुए जागरूकता का परिचय दिया। बरही कार्यालय में आयोजित किए गए रक्तदान शिविर में 110 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। रक्तदान शिविर आयोजित करने का उद्देश्य लोगों को इसके प्रति जागरूक करना है, जिससे समय आने पर किसी भी जरूरतमंद मरीज की जान बचाई जा सके। इसी दिन ग्राम झिरिया स्थित अनाथ आश्रम में बच्चों को गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। इसके अलावा झिंझरी दद्दाधाम स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को भोजन कराने के साथ ही यहां पर सामग्री वितरित की गई। आयोजन में कंपनी के लक्ष्मण सिंह एवं अभिषेक निगम सहित अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा।