इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेश

शिवराज कैबिनेट की बैठक शुरु:स्कूल-कॉलेज बंद होने से पढ़ाई के अन्य तरीकों पर विचार होगा; अर्थ व्यवस्था को पटरी पर लाने पर मंथन

जबलपुर, यशभारत। शिवराज कैबिनेट की बैठक सीहोर के एक निजी रिसार्ट में हो रही है। इस बैठक में स्कूल-कॉलेज बंद होने के कारण बच्चों की पढ़ाई के लिए अन्य तरीकों पर विचार होगा। इस दौरान अर्थ व्यवस्था को पटरी पर लाने पर मंथन भी किया जाएगा। इसमें आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का रोडमैप भी तैयार किया जाएगा।कोरोना की तीसरी लहर से निपटने और विभागों की गतिविधियों को बढ़ावा देने के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
बैठक शुरु होने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि छह महीने बाद बैठक हो रही है। स्कूल-कॉलज बंद होने से बच्चों की पढ़ाई का नुकसान ना हो, इसके लिए टेक्नाेलॉजी का इस्तेामल पर चर्चा होगी। पिछले ढाई महीने से प्रदेश का राजस्व बहुत कम आया है। अब कोरोना नियंत्रित है। ऐसे में सरकार की आय बढ़ाने के उपायों के साथ आत्म निर्भर मध्य प्रदेश के रोडमैप पर भी चर्चा होगी।
इस दौरान मुख्यमंत्री कुछ मंत्रियों से वन-टू-वन मुलाकात भी कर सकते हैं।

इसके पहले पांच जनवरी 2021 को कोलार विश्राम गृह क्षेत्र में इसी तरह सुबह से शाम तक बैठक हुई थी। मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारियों ने बताया कि बैठक में आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के रोडमैप और उसके क्रियान्वयन को लेकर मुख्यमंत्री सभी मंत्रियों से चर्चा करेंगे। यह सामूहिक और अलग-अलग भी होगी। इसमें यदि उन्हें कहीं कोई परेशानी आ रही है तो उस पर विचार होगा और लक्ष्य की पूर्ति की समयसीमा भी तय की जा सकती है। विभागों की गतिविधियों और कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी।
दरअसल, कोरोना संकट से निपटने के बाद अब सरकार आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ लक्ष्य को ध्यान में रखकर काम करना चाहती है। कोरोना संक्रमण की वजह से कुछ विभागों के बजट में कटौती की गई है। इससे आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के काम भी कुछ हद तक प्रभावित होंगे पर अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन तेजी के साथ हो, इसको लेकर रणनीति बैठक में तय की जाएगी।

उठ सकता है बजट और तबादलों का मुद्दा
बताया जा रहा है कि बैठक में बजट की कमी और तबादलों का मुद्दा उठ सकता है। दरअसल, कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सरकार ने स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, नगरीय विकास एवं आवास विभाग को अतिरिक्त बजट आवंटित किया है। उधर, कोरोना कर्फ्यू की वजह से आर्थिक गतिविधियां थमने से राजस्व संग्रहण प्रभावित होने से विभागों को बजट राशि फिलहाल कम कर दी गई है। इससे काम भी प्रभावित हुए। वहीं, स्कूल शिक्षा सहित अन्य विभागों में तबादले भी होने हैं। मंत्री इसके लिए तबादलों पर से प्रतिबंध हटाने की मांग भी कर सकते हैं।

नियमित बैठक मंगलवार को मंत्रालय में होगी
कैबिनेट की नियमित बैठक मंगलवार को मंत्रालय में होगी। इसमें शासकीय सेवकों के लिए लागू विशेष त्योहार अग्रिम योजना, शहरी पथ विक्रेताओं को 60 करोड़ रुपये की राशि देने के निर्णय का अनुसमर्थन, दिसंबर 2020 से लागू बिजली की दरों के लिए शासन के अनुदान सहित अन्य मुद्दों पर विचार किया जाएगा।

आज की बैठक के प्रमुख एजेंडे

  • कोरोना के बाद आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा
  • कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी
  • प्रदेश में शिक्षा स्वास्थ्य क्षेत्र का सुदृणीकरण
  • विभागीय योजनाओं की स्थिति
  • आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की प्रगति
  • रिवेन्य्यू बढ़ाने पर चर्चा
  • बजट के नए संसाधन उपलब्ध कराना
  • रोजगार बढ़ाने के अवसर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button