जबलपुरमध्य प्रदेश

शाम सात बजे खोले जायेंगे बरगी बांध के गेट.

जबलपुर – रानी अवन्ती बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने आज शुक्रवार 17 सितंबर की शाम सात बजे बांध के इक्कीस में से सात स्पिल-वे गेट आधा-आधा मीटर की ऊंचाई तक खोले जायेंगे ।
कार्यपालन यंत्री बरगी बांध अजय सूरे के अनुसार इन जलद्वारों से 19 हजार 282 क्यूसेक पानी की निकासी की जायेगी । उन्होंने बताया कि आज शुक्रवार की शाम 5 बजे की स्थिति में बरगी बांध का जल स्तर 422.55 मीटर रिकार्ड किया गया था । जो इसके पूर्ण जलभराव स्तर 422.76 मीटर से 0.21 मीटर कम है । श्री सूरे के मुताबिक शाम 5 बजे की स्थिति में बांध में 39 हजार 553 क्यूसेक पानी प्रवेश कर रहा था ।
उन्होंने बताया कि स्पिल-वे गेट के अलावा यहाँ स्थित जल विद्युत उत्पादन ईकाई से भी 6 हजार 004 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है । इस तरह कुल मिलाकर बांध से 25 हजार 286 क्यूसेक पानी की निकासी की जायेगी ।
कार्यपालन यंत्री ने बताया कि बांध से पानी छोड़ने के कारण इसके निचले क्षेत्र स्थित नर्मदा नदी के तट एवं घाटों में जल स्तर तेजी से बढ़ सकता है । उन्होंने तटवर्ती क्षेत्र के निवासियों से सतर्क रहने तथा घाटों एवं डूब क्षेत्र से दूर रहने की अपील की है । श्री सूरे ने बताया कि पानी की आवक को देखते हुए बांध से पानी की निकासी की मात्रा कभी भी घटाई या बढाई जा सकती है ।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button