शादी निभाने दहेज में चाहिए बाइक : मातृ वंदना योजना की रकम भी पति ने छुड़ा ली, पीडि़ता रोते हुए पहुंची थाने
जबलपुर, यशभारत। बरेला के देवरी पटपरा में दहेज प्रकरण का एक मामला सामने आया है। जिसमें पीडि़ता को बाइक के लिए प्रताडि़त किया जा रहा ह। इतना ही नहीं थाने में रोते हुए पीडि़ता ने बताया कि अभी उसे संतान होने के बाद शासन की ओर से मातृ वंदना योजना में मिले 16 हजार रुपए भी पति ने छुड़ा लिए और मायके भी नहीं जाने देते थे। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार श्रीमती आरती साहू 23 वर्ष निवासी देवरी पटपरा बरेला ने लिखित शिकायत की कि उसकी शादी 2019 को ग्राम देवरी पटपरा निवासी दुर्गेश साहू के साथ हिन्दू रीति रिवाज से हुयी थी। शादी के समय उसके माता पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार ग्रहस्थी का सामान नगद रूपये , सोने चांदी के जेवर दिये थे। शादी के 15 दिन बाद से शादी में कम दहेज मिलने की बात को लेकर उसके पति दुर्गेश साहू , सास सुनीता साहू, ससुर प्रकाश साहू शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त कर मारपीट करने लगे। मायके वालों से बात नहीं करने देते थे। यहां तक की मायके नहीं जाने देते थे। लगभग ढेड़ वर्ष बाद उसने पुत्र को जन्म दिया फि र भी ससुराल वाले उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहे हैं ।उसे डिलेवरी के समय सरकार से 16 हजार रूपये मिले थे। पति ने छुड़ा लिये थे साथ ही ससुराल वाले दहेज में बाइक की मांग कर रहे हैं। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित मामला कायम कर, पड़ताल कर रही है।