शादी के एक दिन पहले ही मंगेतर ने ही करवा दी होने वाले दूल्हे की हत्या

जबलपुर यश भारत। मध्य प्रदेश की औद्योगिक राजधानी कहे जाने वाले शहर इंदौर की सोनम और राजा रघुवंशी की हत्या का मामला अभी भी नित नये खुलासों के साथ सुर्खियों में बना हुआ है। ठीक इसी तरह का एक मामला कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश के मेरठ से सामने आया था जिसमें मुस्कान नाम की एक महिला सुर्खियों में आई थी। अब जब से राजा रघुवंशी की हत्या का मामला सुर्खियों में है उसकी बाद से लगातार एक के बाद एक घटनाएं सामने आ रही हैं और इन घटनाओं ने समाज को झकझोर कर रख दिया है। घटनाओं को लेकर समाज में एक नई बहस छिडी हुई है कि आखिर यह सब हो क्या रहा है। समाज किस दिशा में जा रहा है। ऐसा ही एक मामला अब उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से सामने आया है। जहां एक मंगेतर ने शादी की एक दिन पहले ही अपने होने वाले दूल्हे की अपने प्रेमी के साथ मिलकर साजिशन हत्या करवा दी। और जिसके सर पर एक दिन बाद सेहरा सजना था इस कफन से ढकना पडा। आप है कि मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर न केवल षड्यंत्र रचा बल्कि इस खौफनाक वारदात को अंजाम तक पहुंच भी दिया। रामपुर पुलिस के मुताबिक आरोपियों में से एक के संबंध मृतक की मंगेतर से थे। मृतक निहाल के भाई ने पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाये है कि निहाल की मंगेतर गुलअफशाँ ने अपनी प्रेमी सद्दाम को चचेरा भाई बताकर फोन करवाया और निहाल को कपड़े का नाप देने के बहाने षणयंत्र करके बुलवाया और उसके बाद जब से निहाल गया फिर वह वापस ही नहीं लौटा। और बाद में उसकी डेड बॉडी अजीमनगर क्षेत्र की नलों वाली मिलक के पास खेत मै पाया गया। निहाल को अपने साथ ले जाने वाले सद्दाम और अनीश पर मृतक के परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि सद्दाम गुल अफशा के पड़ोस में ही रहता था और इन दोनों के बीच अफेयर था। और इसी के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया। मृतक के भाई नायाब ने सद्दाम अनीश के साथ ही फरमान का नाम भी पुलिस को दिया था। मृतक के भाई ने बताया कि निहाल और गुलअफशां का रिश्ता 6 माह पहले ही तय हो चुका था और 15 जून निकाह की तारीख तय थी। लेकिन निकाह के ठीक एक दिन पहले ही इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया गया। फिलहाल जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एजेंसी गुप्ता पूछताछ की जा रही है और अभी तक जो पूछताछ सामने आई है उसमें प्रेम प्रसंग का एंगल ही सामने आ रहा है।