शातिर चोर गिरोह को पुलिस ने दबोचा : दिल्ली से बाइक चुराकर पहुंचते थे ग्वालियर

ग्वालियरlग्वालियर पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ने में सफलता पाई है। यह शातिर चोर दिल्ली से चोरी की बाइक पर सवार होकर ग्वालियर पहुंचे थे। लेकिन चोरी करने से पहले ही पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गया। पकड़े गए चोर गिरोह से पुलिस को एक चोरी की बाइक मिली है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।पकड़े गए चोरों से पूछताछ के बाद कुछ अन्य चोरी की घटनाओं का खुलासा हो सकता है।
दरअसल पुरानी छावनी पुलिस द्वारा इलाके में वाहन चेकिंग की जा रही थी तभी एक बाइक पर तीन युवक आते दिखे। पुलिस ने उनको रोक कर जब बाइक के दस्तावेज मांगे तो उनके पास एक भी दस्तावेज नहीं मिला। उन्हें थाने लाकर पूछताछ की गई, जिसमें यह दिल्ली-हरियाणा के शातिर वाहन चोर निकले। बरामद बाइक भी चोरी की निकली है, जो कुछ दिन पहले ही चोरी की थी। पुलिस ने जब बदमाशों से पूछताछ की तो उनकी पहचान विशाल उर्फ विक्की धानुक, नीरज कुशवाह और महेन्द्र उर्फ मोनू के रूप में हुई। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि वह दिल्ली और हरियाणा के रहने वाले हैं। उनके पास से मिली बाइक के बारे में पता चला है कि वह चोरी की है। चोरी की बाइक से वह दिल्ली से चोरी करने के लिए आए थे, लेकिन वारदात से पहले ही पकड़े गए।-रोबिन जैन, सीएसपी,ग्वालियर ने मामले की जानकारी देते हो बताया कि जांच जारी हैl