शातिर चोरों पर चला क्राइम ब्रांच और पुलिस का हंटर संजीवनी नगर में हुई चोरी के नाबालिग सहित 3 आरोपी गिरफ्तार,
लार्डगंज पुलिस ने 2 चोरों को दबोचकर चुराए हुए 6 वाहन किए जप्त
जबलपुर। शातिर वाहन चोरों के खिलाफ जबलपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच की टीम ने कन्हैया पटैल और अनुराग पटैल को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पूर्व में चुराए हुए 6 दोपहिया वाहन जप्त किए गए हैं। इसके साथ ही क्राइम ब्रांच ने संजीवनी नगर पुलिस के साथ मिलकर संजीवनी नगर में सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले नाबालिग सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
क्राइम ब्रांच एएसपी समर वर्मा ने बताया कि विगत 11 अप्रैल की रात को संजीवनी नगर कॉलोनी के सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। मामले की जांच कर रही पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने कन्हैया सोनी 30 वर्ष निवासी चेरीताल, चिक्की उर्फ संदीप विश्वकर्मा 34 वर्ष निवासी न्यू कॉलोनी चेरीताल और 17 साल के नाबालिग चोर को गिरफ़्तार किया है जिनके पास से 2 लाख रुपए के चुराए हुए जेवरात जप्त किए गए हैं। क्राइम ब्रांच एएसपी समर वर्मा के अनुसार शातिर चोर कन्हैया के खिलाफ 40 चोरी के अपराध दर्ज हैं। यह अपने साथी के साथ सूने घरों की पहले रैकी करता था और फिर चोरी की वारदात को अंजाम दे देता था। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ जारी है जिससे शहर में हुईं अन्य चोरियों की घटनाओं का खुलासा हो सके।