शहर में एक ओर हिट एंड रन -विजयनगर एसबीईआई चौक पर कार सवार डाक्टर ने छह लोगों को ठोंका, घायल महिला की हालत गंभीर

यश भारत जबलपुर। एसबीआई चौक में एक बेकाबू कार ने छह लोगोंं को ठोंक दिया। बताया जाता ही कार एक डॉक्टर की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल भेज मामले की जांच शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार किआ कार चालक ने छह लोगों को टक्कर मारी इसके बाद वाहन से उतरकर भाग निकला घायल सडक़ पर तपड़ते रही। जिन्हें बाद में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस द्वारा आरोपी कर चालकों की गिरफ्तार कर लिया गया है और लगातार से पूछताछ जा रही है वहीं दूसरी तरफ गंभीर रूप से घायलों का इलाज पास ही स्थित दो निजी अस्पतालों में जारी है जिसमें एक महिला की हालत गंभीर है
घायलों के नाम -दीपा शुक्ला रविशंकर दुबे अवेंद्र सिंह मुन्नी बाई, वैशाली नामदेव, मोहित शर्मा
किया कार सोनेट द्वारा अनियंत्रित होकर 6 लोगों को गंभीर रूप से ठोकर मार दी जिसके बाद सभी गंभीर अवस्था में लोगों के इलाज अस्पताल में जारी है वही एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया और उससे पूछताछ जारी है
वीरेंद्र पवार
थाना प्रभारी,विजयनगर