शहर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 1200 पुलिस कर्मी तैनात : 25 चैकिंग प्वाइंट के साथ मॉल, रेलवे और जुलूसों पर रहेगी विशेष नजर
जबलपुर, यशभारत। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के पहले पुलिस ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। इसके लिए करीब साढ़े बारह सौ पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। जो मॉल, बस स्टेंड, होटल, लॉज सहित तमाम भीड़ वाले क्षेत्रों में नजर रखेंगे। इसके अलावा विशेष रुप से शहर में 25 चैङ्क्षकग प्वाइंट बनाए गए है। जिसमें शहर में आने वाले वाहनों की चैकिंग और संदिग्धों की धरपकड़ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन, शहर के सभी चौराहे, बस स्टेंड आदि शहर की प्रमुख मार्गों पर पुलिस का सख्त पहरा रहेगा। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। 15 अगस्त को देखते हुए वाहनों की चैकिंग अभियान जारी है। मौके पर डॉग स्क्वॉड की टीम और बम निरोधक दस्ता तैनात है, जो होटल, लॉज, बस स्टेंड, स्टेशन, मॉल में सक्रिय रहकर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात है। शहर में आने-जाने वाले लोगों पर विशेष निगाह रखी जाएगी। ताकि व्यवस्था में कोई चूक न हो। इतना ही नही सायबर सेल भी सक्रिय है, जो ऑनलाइन साइट्स पर नजर रखेगी। सार्वजनिक स्थानों पर सख्त पहरा रहेगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पं. रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में गरिमामयी माहौल में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। स्टेडियम के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
नहीं होगे सांस्कृतिक आयोजन
जानकारी अनुसार स्वतंंत्रता दिवस के अवसर पर इस बार किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे। स्टेडियम में बगैर छात्रों के कोविड नियमों के तहत झंडा फहराया जाएगा।
एयरपोर्ट की चौकसी बढ़ाई, जुलूस रोकने 2 बाहर की पार्टियां तैनात
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर की चाक चौबंद व्यवस्था के चलते एयरपोर्ट की चौकसी बढ़ा दी गई है। इतना ही नहीं शहर में जुलूस आदि सामूहिक कार्यक्रमों पर पूर्ण प्रतिबंध है। जिनके लिए विशेष रुप से दो बाहर की एंटी डिमोस्टेशन पार्टियां बुलवाई गईं है। जो व्यवस्था का तकाजा करेंगी।