शहपुरा में चोरों की अजब करामात : एक ने कार में थूका दूसरा बैग में रखे एक लाख रुपए लेकर हुआ फ रार
बैंक से पैसे निकालने के बाद चाय पीने के लिए दुकान में रुके थे कार सवार
जबलपुर, यश भारत। जिले के शहपुरा में चोरों की अजब कारामात सामने आई है। जिसमें चोरी का नायाब तरीका खोजते हुए आरोपियों ने बरम बाबा कि एक चाय की दुकान में चाय पीने के लिए रुके कार सवार के एक लाख रुपए उड़ाकर फरार हो गए। दरअसल कार में बैठकर चाय पीते समय एक 25 वर्षीय अज्ञात बदमाश ने कार में थूक दिया। जिसे देखते ही उसको पकडऩे का प्रयास किया गया, लेकिन मौका पाते ही उसका एक अन्य साथी कार के पीछे की सीट में रखा बैग लेकर मौके से फ रार हो गया। यह सब इतने जल्दबाजी में हुआ कि किसी को भनक भी नहीं लगी और बाद में पीडि़त द्वारा इस घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फु लर गांव का रहने वाला 70 वर्षीय जीवन सिंह अपने भाई के साथ शहपुरा स्थित भारतीय स्टेट बैंक पहुंचा , जहां से उसने एक लाख रुपए निकालने के बाद बैग में रखकर अपनी कार की पीछे वाली सीट में रख दिए। यह दोनों कार से कुछ आगे बढ़े ही थे कि बरम बाबा स्थित एक चाय की दुकान में चाय पीने के लिए वाहन रोका, जीवन सिंह एवं उसका भाई कार के आगे बैठकर चाय पी रहे थे इसी दौरान एक 25 वर्षीय अज्ञात युवक जो मुंह में मास्क लगाए हुए थे वाहन के पास पहुंचकर उसने कार में थूक दिया जिसे देखते ही जीवन सिंह ने उसे पकडऩे की कोशिश की। इसी दौरान गाड़ी की पीछे की सीट में पैसों से भरा बैग कोई अज्ञात बदमाश लेकर मौके से फ रार हो गया। जब वह वापस अपनी कार के पास आए तो पीछे रुपयों से भरा बैग गायब मिला।
नहीं मिला सुराग
उनके द्वारा पहले मौजूद लोगों से इस संबंध में पूछताछ की गई किंतु उसका कोई पता नहीं चला । बाद में जीवन सिंह थाने पहुंचा औरा रिपोर्ट दर्ज करवाई। पीडि़त की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर घटना की पड़ताल शुरू कर दी है, वहीं इस संबंध में शाहपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फ ुटेज खगाले जा रहे हैं साथ ही इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गई है।