शहपुरा में उतराता मिला युवक का शव : 10 दिन से था लापता

जबलपुर, यशभारत। शहपुरा थाने के समीप वार्ड नंबर 1 के तलाब में आज बुधवार की सुबह 11 बजे उतराता हुआ शव देख लोगों के होश उड़ गए। जिसके बाद मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लगभग डीकंपोस्ड हो चुके शव को कब्जे में लेकर, मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। शव की शिनाख्त वार्ड नंबर 3 निवासी प्रेम शंकर यादव 33 साल के रूप में की गई । जो करीब 10 दिन से लापता था। फिलहान पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार बुधवार की सुबह जब तालाब के पास रहने वालों ने तलाब में शव को देखा तो तुरंत सूचना शहपुरा पुलिस प्रशासन को दी गई । मौके पर थाना प्रभारी प्रियंका केवट अन्य पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर इसकी पड़ताल की । शव को नगर पंचायत के स्वीपर कर्मियों को बुलाकर तलाब से निकाला गया। लाश बदबू मार रही थी ऐसा प्रतीत हो रहा था कि 10 व 12 दिन पहले ही मृत्यु हुई है । पुलिस पड़ताल में यह सामने आया है कि युवक की गुमशुदी की रिपोर्ट परिजनों द्वारा की गई थी। जिसकी बिनाह पर जब परिजनों को बुलाया तो उन्होंने शव को पहचान लिया। शव को देखते ही पत्नी और बेटा सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।