जबलपुरमध्य प्रदेश

शराब माफि याओं को पकड़वाया तो थाने से छूटते ही की महिलाओं से मारपीट और तोडफ़ोड़ : प्रभातनगर वासियों ने घेरा एसपी आफिस

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

WhatsApp Image 2021 09 20 at 1.52.52 PM

जबलपुर, यशभारत। आज एसपी आफि स में उस वक्त गहमागहमी का माहौल निर्मिंत हो गया जब सैकड़ों की संख्या में पहुंचे प्रभारतनगर के रहवासियों ने हल्ला बोल कर, अवैध शराब माफि याओं पर शिकंजा कसने एसपी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए दबंगों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

जानकारी अनुसार एसपी आफिस पहुंचे रहवासियों ने बताया कि तीन दिन पहले भगवती मानव कल्याण संगठन साखा जबलपुर के द्वारा ग्राम कठौंदा के शराब माफिया लल्लू यादव , ब्रजेश यादव और बलमू नुनिया को 50 पाव अवैध शराब के साथ पकड़वाया था। लेकिन एक घंटे में ही आरोपी पुूलिस थाने से छूट गए और रामा नुनिया निवासी प्रभात नगर के घर पहुंचकर जातिगत अपमानित किया और रॉड से हमला कर घायल कर दिया।

कुल्हाड़ी से किया हमला
पीडि़तों ने बताया कि आरोपी यहीं नही रुके कुल्हाड़ी से हमला कर सायकिल तोड़ दी और दुकान में भी तोडफ़ोड़ कर दी और मौके से फरार हो गए।
कठौंदा बना पनाहगार
पीडि़तों ने बताया कठौंदा अवैध शराब माफियाओं की पनागहगार बना हुआ है। तो वहीं पुलिस आरोपियों को शराब जब्त करने के बाद छोड़ देती है। यदि यही हाल रहा तो स्थिति विकराल हो जाएगी।

बचा लो शिवराज मामा…
प्रभातनगर निवासी जगदीश सिंह ठाकुर ने मामले की जासनकारी देते हुए बताया कि दबंगों के हौसले आसमान पर है। यदि सख्त कारज़्वाई नहीं होती तो उनका जीना दूभर हो जाएगा। जगदीश सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी आग्रह किया कि माफियाओंं को बख्शा ना जाए। नहीं तो हमारी बहन बेटियां सुरक्षित नहीं रह सकतीं।

पुलिस ने जमानत पर छोड़ा है, मारपीट पर एफआईआर 
तो वहीं पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को जमानत मुचलके पर  छोड़ा गया है। वहीं आरोपियों द्वारा की गई मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। सीएसपी तुषार सिंह ने पीडि़तों से मिलकर तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button