जबलपुरमध्य प्रदेश
शराब पीकर वाहन चलाने वालों की अब नहीं है खैर : चालकों को ड्रिंक एंड ड्राइव करते हुए पाए जाने पर जब्ती की हुई कार्यवाही
दमोह lपुलिस द्वारा लगातार चार पहिया वाहन और दुपहिया वाहनों पर चालानी कार्रवाई की जा रही आज ज़िला अंतर्गत यातायात पुलिस दमोह द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पे
– आज दिनांक को श्रुतकीर्ति सोमवंशी पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देश पर निरी दलबीर सिंह द्वारा नगर के मारुताल पर 02 वाहनों पर कार्यवाही की गई।
– 02 ट्रक (HR 38 AE 3408 एवं CG 04 NV 5425 ) के चालकों का ड्रिंक एंड ड्राइव करते हुए पाए जाने पर जब्ती की कार्यवाही की गई।दोनों वाहनों का प्रकरण माननीय न्यायालय में निराकरण हेतु प्रस्तुत किया जाएगा एवं दोनों चालकों के लाइसेंस निलंबन हेतु प्रतिवेदन परिवहन विभाग को प्रेषित किए जाएंगेll