शराब तस्कर शिकंजे में, 8 कार्टून अंग्रेजी शराब और अर्टिका कार जप्त

जबलपुर, यशभारत। पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय के निर्देशन में जिलेभर में अवैध मादक पदार्थों और शराब के कारोबार पर नकेल कसने की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में थाना बरेला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को कार सहित अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा और उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुश्री आकांक्षा उपाध्याय के मार्गदर्शन में बरेला पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।
थाना प्रभारी बरेला अनिल पटेल ने बताया कि 26 अक्टूबर की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक अर्टिका कार क्रमांक एमपी 20 डब्ल्यूए 6677 जबलपुर की ओर से अवैध रूप से शराब लेकर बरेला की तरफ आ रही है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सिलगोर ब्रिज के पास हाईवे रोड पर घेराबंदी की गई।
थोड़ी देर में जब कार आती दिखी तो उसे रोककर जांच की गई। चालक से पूछताछ में उसने अपना नाम राहुल मधुकर पिता गुड्डा मधुकर, उम्र 24 वर्ष, निवासी बिझिया अम्बेडकर वार्ड नंबर 10, मंडला बताया।
कार की तलाशी लेने पर उसमें रखे 8 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद हुए, जिनमें शामिल थे —
• 1 कार्टून में 48 पाव रॉयल स्टैग
• 1 कार्टून में 48 पाव बकार्डी ब्लैक
• 1 कार्टून में 48 पाव एमडी रम
• 1 कार्टून में 48 पाव बकार्डी लेमन
• 1 कार्टून में 12 बोतल ओल्ड मंक
• 2 कार्टून में 96 पाव ओल्ड मंक
• 1 कार्टून में 12 बोतल ओल्ड मंक (स्पेशल एडिशन)
बरामद शराब की कुल कीमत लगभग ₹83,760 आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अर्टिका कार क्रमांक एमपी 20 डब्ल्यूए 6677 सहित शराब जब्त कर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
थाना प्रभारी के अनुसार, आरोपी से यह भी पूछताछ की जा रही है कि शराब कहां से लाई गई और किन लोगों तक पहुंचाई जानी थी।
सराहनीय भूमिका
अवैध शराब परिवहन में संलिप्त आरोपी को पकड़ने में उप निरीक्षक केपी झारिया और प्रधान आरक्षक सुमन पांडे की सराहनीय भूमिका रही।







