जबलपुरमध्य प्रदेश
शराब तस्कर युवक कर रहा था ग्राहक का इंतजार : 62 लीटर कच्ची शराब जब्त
जबलपुर। खमरिया थाना अंतर्गत पुलिस ने एक शराब तस्कर को उस वक्त दबोच लिया जब वह भारी मात्रा में शराब लेकर ग्राहक का इंजतार करता रहा।
जानकारी अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम हिनोता में पुलिया के पास मेन रोड में हिनौता निवासी कार्तिक धुर्वे अवैध रूप से अधिक मात्रा में कच्ची शराब बेचने के लिये रखे खड़ा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी जहंा 2 केन में आरोपी युवक कार्तिक धुर्वे उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम हिनौता जो 2 प्लास्टिक के काले रंग के केनों में 62 लीटर कच्ची शराब रखे मिला । जिसे जब्त करते हुये आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई।