जबलपुरमध्य प्रदेश
शराब तस्कर की हुई फजीहत : ग्राहक की जगह पहुंची पुलिस, 70 लीटर कच्ची मदिरा बेचने की फिराक में जंगल में खड़ा था तस्कर
जबलपुर, यशभारत। चरगवंा के जंगल में कच्ची शराब लेकर जंगल में बेंचने खड़े तस्कर की तब बड़ी फजीहत हो गयी जब, ग्राहक की जगह मौके पर पुलिस पहुंच गयी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को दबोचकर सत्तर लीटर कच्ची शराब जब्त की है। पकड़ा गया तस्कर लंबे समय से इस गोरखधंधे से जुड़ा हुआ है। मामले में पुलिस कार्रवाई जारी है।
थाना प्रभारी चरगवॉ विनोद पाठक ने बताया कि सूचना मिली कि ग्राम सुनवारा का लीला लोधी ग्राम सुनवारा फू टाताल बड़ी नहर के पास जंगल वाले रास्ते में दो प्लास्टिक की कुप्पी में कच्ची शराब रखकर बेचने के लिये ग्राहक के इंतजार में बैठा है। पुलिस ने टीम गठित कर लीला पिता ठाकुर लोधी 60 वर्ष निवासी ग्राम सुनवारा थाना चरगवॉ को दबोचकर 70 लीटर कच्ची शराब जब्त की।