शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई : बाइक में ढो रहे थे शराब, 4 को दबोचा, भारी मात्रा में शराब जब्त
तीन थाना क्षेत्र में एक साथ कार्रवाई , दो आरोपी फरार
जबलपुर, यशभारत। थाना बरगी, पनागर और तिलवारा में पुलिस ने दबिश देकर 4 आरोपियों को दबोच लिया। जिनकी तलाशी लेने पर 48 बॉटल एवं 170 पाव अंग्रेजी शराब तथा 310 पाव देशी एवं 60 लीटर कच्ची शराब सहित 2 बाइक, स्कूटी एवं 3 मोबाईल जब्त कर लिए। कार्रवाई के दौरान दो आरोपी पुलिस को देखकर फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।
जानकारी अनुसार बरगी पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि मोटर सायकल हीरो होण्डा साईन क्रमांक एमपी 20 एनयू 7582 में सतेन्द्र उर्फ मुस्सु जायसवाल अपने साथी के साथ के साथ 2 बोरों में अंग्रेजी शराब लेकर सिवनी की ओर से आ रहे हैं । जो कि घाट पिपरिया से मुकनवारा होते हुये जबलपुर जा रहे हैं । जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घाट पिपरिया से मुकनवारा रोड पर नाकाबंदी की, इस दौरान बाईक एमपी 20 एनयू 7582 में सतेन्द्र उर्फ मुस्सू जैसवाल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सिलुआ एवं बोरों केा पकड़कर पीछे बैठने वाले ने अपना नाम दुर्गेश रजक उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम लोढ़ी पिपरिया बरगी की मोटर सायकिल में रखे बोरों में से खाकी रंग के जूट के बोरे में 750 एमएल वालीं 48 बाटल अंगेजी शराब जिनकी बाटल के रेपर फ टे हुये थे। कीमती लगभग 24 हजार रूपये की एवं 40 पाव एमडी रम कीमती लगभग 6 हजार 800 रूपये तथा सफेद प्लास्टिक की बोरी में 130 पाव बाम्बे विस्की अंगेजी शराब कीमती लगभग 16 हजार 900 रूपये रखी मिली । पूछताछ करने पर सतेन्द्र जयसवाल ने बताया कि वह अपने साथी दुर्गेश रजक के साथ पुरी निवासी लखनादोन सिवनी से सस्ते में शराब लाकर जबलपुर में बेंचता है। वह साथी दुर्गेश रजक के साथ शराब लेने धूमा गये थे वहां पर पुरी निवासी लखनादौन ने धूमा के पास जंगल मे 2 बोरों में शराब लाकर दी थी। जिसे उसने शराब के बदले में 20 हजार रूपय दिए थे। पुलिस ने बाइक समेत 2 वीवो कम्पनी 1 सेमसंग कम्पनी का कीपेड मोबाइल जब्त करते हए पुरी निवासी लखनादौन की तलाश जारी है। इसी प्रकार थाना तिलवारा पुलिस ने सिवनीटोला केनाल की पुलिया के पास नाकाबंदी कर, विकास कुमार ठाकुर उम्र 20 वर्ष निवासी नानाखेड़ा कुआं मोहल्ला थाना तिलवारा को दबोचकर 80 पन्नी के पैकेट में 60 लीटर कच्ची शराब जब्त की।
दोस्त के साथ स्कूटी में ढो रहा था शराब
तो वहीं पनागर पुलिस को सूचना मिली कि 2 व्यक्ति स्कूटी में 2 बोरेां में प्लेन देशी शराब भरे हुये बरौदा तरफ से सिंगलदीप तरफ जा रहे है । सूचना पर सिंगलदीप तिराहे पर दबिश दी गयी जहंा स्कूटी क्रमंाक एमपी 20 एसवाई 4650 को रोका गया। इस दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग गया। वहीं, दूसरा आरोपी नवीन बर्मन उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम पुरैना ने भागने वाले का नाम विकास पटैल निवासी बम्हनौदा बताया। तलाशी लेने पर दोनों बोरों में कुल 310 पाव देशी प्लेन शराब कीमती लगभग 23 हजार रूपये की रखी मिली। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह साथी विकास पटैल के साथ मिलकर शराब का काम करता है। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार आरोपी विकास पटैल की सरगर्मी से तलाश कर रही है।