शराब तस्करों पर चला पुलिस का डंडा : 60 लीटर जहरीली कच्ची शराब जब्त, 1 हजार लीटर लाहन किया नष्ट
एक आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार
जबलपुर, यशभारत। पनागर पुलिस ने दो शराब तस्करों को भारी मात्रा में शराब और लाहन के साथ दबोच लिया। दोनों पुराने तस्कर हैं, जो गांवों में कच्ची शराब बेचने का गोरखधंधा करते है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि ग्राम ककरहाह खेरमाई के पास प्रकाश यादव एवं दीपू यादव कच्ची शराब लिये बैठे हैं । जिसके बाद अलर्ट पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए खेरमाई मंदिर के पास घेराबंदी कर प्रकाश यादव उम्र 35 वर्ष निवासी चरखी तथा भागने वाले का नाम दीपू यादव उम्र 25 वर्ष निवासी चरखी को दबोचकर जब तलाशी ली गई तो 2 जरीकेनों में 60 लीटर कच्ची शराब रखे मिला । पास ही रखे 5 प्लास्टिक के ड्रमों को चैक करने पर 1 हजार लीटर लाहन भरा हुआ मिला, 5 प्लास्टिक के ड्रमों में भरा लाहन लगभग 1 हजार लीटर मौके पर नष्ट किया गया। आरोपी प्रकाश यादव ने पूछताछ पर दीपक यादव के साथ शराब बनाकर बेचना स्वीकार किया। आरोपी से 60 लीटर कच्ची जहरीली शराब जब्त करते हुये दोनों
के खिलाफ कार्रवाई की गई।