जबलपुरमध्य प्रदेश
शराब के नशे में युवक ने लगाई फांसी : मासूम बच्ची के सिर से उठा पिता का साया

जबलपुर, यशभारत। गोराबाजार थाना अंतर्गत तिलहरी में एक युवक शराब के नशे में इतना धुत्त हुआ कि उसने गमछा से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। घर वालों ने देखते ही युवक को नीचे उतारा, लेकिन चेक कराने पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सुमित रजक 30 साल, तिलहरी का निवासी था और पेशे से पेन्टिंग का काम करता था। जिसने अपने घर में गमछे से फांसी लगा ली। प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आए है कि युवक शराब का आदी था और नशे में धुत्त होकर उसने फांसी लगा ली जिसकी एक दो वर्ष की मासूम बच्ची है। जिसके सिर से अब पिता का साया उठ चुका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।