शराब के अवैध ठिकानों पर आबकारी विभाग ने दी दबिश : 2 लाख 72 हजार कीमत की शराब सहित सामग्री जप्त
सिवनी यश भारत:-जिले का आबकारी अमला अवैध शराब का काम करने वालो पर कार्यवाही करने सक्रीय नजर आ रहा है। जहां दोपहर के समय आबकारी अमले ने चिरचिरा व नयगांव क्षेत्र में दबिश देकर 2 लाख 72 हजार कीमत की अवैध शराब सहित सामग्री जप्त की है। जिला सहायक आबकारी अधिकारी प्रणय श्रीवास्तव ने शाम 4 बजे जानकारी देते हुए बताया की मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग शराब का अवैध काम कर रहे हैं।
जिसके बाद कलेक्टर सिवनी संस्कृति जैन व आबकारी अधिकारी सिवनी विनोद खटीक के निर्देशन में आबकारी विभाग अमले ने बरघाट क्षेत्र के ग्राम चिरचिरा व नयगांव के निकट नाले के किनारे अवैध शराब के अड्डों पर छापामार कार्यवाही की गई है। जहां अवैध शराब बनाए जाने में प्रयुक्त सड़ा हुआ महुआ लाहन प्लास्टिक के ड्रमों, डिब्बों और बोरियों में रखा हुआ बरामद हुआ। जिसे आबकारी स्टॉफ के द्वारा नष्ट किया गया है एवं अवैध शराब की भट्टीयों को भी नष्ट किया गया है। अवैध शराब की भट्टीयों में बनाई गई अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब भी बरामद हुई। जिसे आबकारी अमले के द्वारा जप्त किया गया। मौके पर एक आरोपी राजेंद्र पनेरिया आत्मज पंचमलाल उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम नायगांव उपस्थित मिला जिसके विरुद्ध आबकारी उत्तर वृत्त के अंतर्गत मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम , 1915 की धारा 34 (1) (क)एवं (च) के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में पता चला की आरोपी युवक के साथ एक अन्य व्यक्ति भी अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने का काम करता है जो मौके पर उपस्थित नहीं मिला जिसकी तलाश की जा रही है। इस छापामार कार्यवाही में लगभग 2640 किलोग्राम महुआ लाहन एवं लगभग 35 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद कर जप्त की गई है। जप्त सामग्रियों की अनुमानित कीमत 2 लाख 72 हजार रुपए है।
कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रणय श्रीवास्तव, आबकारी उप निरीक्षक राजेश सिंघल एवं खुशबू प्रिया मरावी, मुख्य आरक्षक तीरथ सनोडिया, आरक्षक लेखसिंह टेकाम, संतराम मरावी, आनंद मरावी, सेवक राम भलावी, मुकेश अहिरवार एवं अर्चना इनवाती शामिल रहे हैं ।