जबलपुरमध्य प्रदेश
शरद पूर्णिमा पर राठौर समाज महिला परिषद ने किया गरबा आयोजित

जबलपुर, यशभारत। शरद पूर्णिमा के अवसर पर राठौर समाज महिला परिषद ने गरबा कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्रीमति यामिनी सिंह एवं जूली राठौर गायिका अजीत कुमार के नेतृत्व में नीलमा यतीश अग्रवाल पार्षद निशा राठौर का विशेष योगदान रहा। आयोजन में राठौर समाज की महिलाओं ने गराब नृत्य कर सभी का मन मोह लिया।