जबलपुरमध्य प्रदेश

वेटरनरी सेक्टर में स्पेशलिस्ट कैडर तैयार करने पर फोकस करना होगा : डॉ. सिंह

जबलपुर,यशभारत। इंडियन सोसायटी फ ॉर वेटरनरी सर्जरी के प्रेसीडेंट डॉ. एसएस सिंह ने कहा कि पहले की अपेक्षा वेटरनरी सेक्टर में आज बहुत कुछ बदल गया है। वेटरनरी साइंस लगातार बढ़ते जा रहा है ऐसे में अब वेटरनरी
सेक्टर में स्पेशलिस्ट कैडर तैयार करने पर फ ोकस करना होगा। बिना सर्जन्स के काम नहीं चल सकता है। यह बात डॉ. सिंह ने एक दिवसीय प्रवास पर कांफ्रे स से पहले कही। सर्जरी कांफ्रेस के उद्देश्य पर उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा मंच है, जहां पर विशेषज्ञ अपने अनुभवों को साझा कर नई-नई तकनीकों को फ ील्ड में काम करने वाले वेटरनियन्स को पास आउट कर सकते हैं। इस तरह की कांफ्रे स नॉलेज बढ़ाती है, लेकिन कोविड जैसी महामारी के चलते पिछले एक साल से यह कांफ्रे स नहीं हो पाई थी अब अवसर आया है तो निश्चित ही नए पशु चिकित्सकों को इससे लाभ मिलेगा। अतिथियों ने किया कांफ्रे स का शुभारंभ, दिनभर चलेंगे सेशन सिविल लाइन स्थित वेटरनरी कॉलेज कैंपस के आडोटोरियम में इंडियन सोसायटी फॉर वेटरनरी सजज़्री की इस एक दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेस का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो.डॉ. एपी सिंह पूर्व कुलपति डीयूवीएएसयू मथुरा, डॉ. जेएम निगम पूर्व डीन एवं पूर्व अध्यक्ष आईएसवीएस, वीयू कुलपति डॉ. एसपी तिवारी, डॉ. वीपी चनपूरिया कनवर्नर लोकल चेप्टर, डॉ. डीबी पाटिल एक्जीक्यूटिव सेके्रट्री आईएसवीएस, वेटरनरी कॉलेज डीन डॉ. आरके शर्मा, संयुक्त संचालक पशुपालन विभाग जबलपुर डॉ. एपी गौतम ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्वागत भाषण डॉ. आरके शर्मा ने दिया। मंच संचालन डॉ. शोभा जावरे ने किया। इस अवसर पर डीन फैकल्टी डॉ. मेहता, डीन स्टूडेंट
वेलफेयर डॉ. आदित्य मिश्रा, डॉ. अपरा शाही, डॉ. रणधीर सिंह,
डॉ. एमके भार्गव, डॉ. देवेन्द्र गुप्ता, डॉ. अमोल रोकडे सहित करीब 150 से ज्यादा सर्जन्स मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button