वृद्व महिला को मिला त्वरित न्याय: 80 वर्षीय वृद्व मां को बंटवारे के लिये पुत्र बना रहा था दबाव,24 घंटे में की समस्या हल
जबलपुर,यशभारत। कलयुगी पुत्र द्वारा अपनी मां को बंटवारे के लिये परेशान किया जा रहा था इतना ही नहीं उसके द्वारा मकान पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था जिसको एसडीएम सिहोरा आशीष पांडे की पहल पर न केवल वृद्वा को परेशानियों से मुक्त किया गया बल्कि पुत्र को भी अवैध कब्जा हटाने का आदेश जारी कर दिया गया। पूरा मामला सिहोरा स्थित वार्ड नम्बर 11 का है जहां श्रीमति माधुरी तिवारी पति स्व विनोद कुमार तिवारी का 12 सौ वर्गफुट पर दो मंजिला पक्का मकान है।
वृद्वा के तीन पुत्र व एक तलाकशुदा पुत्री है। बड़ा पुत्र मनोज तिवारी को उनके द्वारा दो कमरों में रहने के लिये पर्याप्त स्थान दिया गया है वहीं श्रीमति तिवारी की पुत्री द्वारा मकान के प्रथम तल में स्कूल का संचालन किया जा रहा है। कोरोना के चलते हालांकि स्कूल बंद है जिसके कारण मनोज ने अपना सामान स्कूल क्षेत्र में रखकर श्रीमति तिवारी से बंटवारे को लेकर विवाद किया जा रहा था। मामला एसडीएम सिहोरा आशीष पांडे के पास आया जिन्होने विधिवत कार्यवाही करते हुए मनोज तिवारी को कब्जायुक्त जगह से अपना कब्जा एक सप्ताह में हटाने का आदेश जारी किया गया। त्वरित मिले न्याय से वृद्वा की आंखों में आंसू आ गये उनका कहना था कि एसडीएम महोदय द्वारा उनकी पीड़़ा को समझते हुए न केवल समस्या का समाधान किया गया बल्कि त्वरित न्यायकर भविष्य की परेशानियों से भी उन्हें निजात दिलाई गयी।