वृद्ध से लूट के बाद मच गया हड़कंप : 4 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कार्यवाही

दमोह। थाना दमोह देहात पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वृद्ध के साथ हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी के निर्देशन में की गई।
घटना दमोह देहात थाना क्षेत्र के सागर नाका चौकी अंतर्गत कौरोसा मंदिर के पास की है, जहां कुछ अज्ञात लुटेरों ने एक वृद्ध देवेंद्र पांडे के साथ लूट की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की और अब उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं:
कोमल लोधी
विश्राम
भरत
खेत सिंह लोधी
सभी आरोपी हटा क्षेत्र के कुटरी देवलाई टपरिया के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रचना मिश्रा, चौकी प्रभारी रमाशंकर मिश्रा, एएसआई अकरम खान, महेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक प्रेमदास बैरागी, आरक्षक गौरव, दीपचंद, दीपेश, शोहेब मिर्ज़ा और साइबर सेल से सौरभ टंडन, राकेश अठया, अजित सिंह, रोहित सहित पूरी टीम की अहम भूमिका रही।