जबलपुरमध्य प्रदेश
विजय नगर के अग्रसेन मंडपम् से लाखों के जेवरात चोरी : जेवरातों से भरा हुआ ट्रॉली बैग शातिर चोरों ने किया गायब
शादी समारोह के दौरान हुई घटना, सीसीटीव्ही में कैद हुए शातिर चोर

जबलपुर, यशभारत। विजय नगर के अग्रेसन पंडपम् में बुधवार की दरमियानी रात एक शादी समारोह के दौरान लाखों के जेवरात चोरी हो गए। शातिर चोर जेवरातों से भरा हुआ ट्रॉली बैग उठाकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद सीसीटीव्ही चेक करने पर आरोपी चोरी करते हुए दिखाई दे रहे है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदीप बरमैया निवासी शहपुरा डिन्डौरी ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बड़ी मम्मी की बेटी की शादी समारोह में शामिल होने आई थी। उसने अपने जेवरात, जिसमें दो तोले का हार, डेढ़ तोले के झालर, एक तोले का मंगल सूत्र ट्रॉली बैग में रखा था और बैग रुम में रखा था। जब शादी समारोह के दौरान उसने रुम में जाकर देखा तो बैग नहीं मिला। आसपास सभी रिश्तेदारों से पूछा, लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया। पुलिस मामले की जाचं कर रही है।