वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक कॉन्स्टेबल का अपहरण
ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर के दुर्गा गोल चक्कर पर वाहनों की चेकिंग कर रहे सिपाही का कार चालक ने अपहरण कर लिया। घटना की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया और पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी चालक को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा हरिश्चंद्र ने बताया कि रविवार को सूरजपुर कोतवाली की पुलिस दुर्गा गोल चक्कर पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच सिपाही विरेंदर ने गाड़ी की जांच करने के लिए रोका। उन्होंने जब कागज की जांच-पड़ताल की तो पता चला कि गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी। इसी बीच सिपाही गाड़ी में बैठ गया और चालक को थाने चलने के लिए कहा।
आरोपी चालक ने थाने जाने के जगह पीछे बैठे सिपाही सहित कार को भगा लिया और उसको अजायबपुर चौकी क्षेत्र के जंगल में फेंक कर फरार हो गया। इसकी सूचना सिपाही ने कंट्रोल रूम को दी। कंट्रोल रूम पर सिपाही के अपहरण की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी चालक को धर दबोचा। आरोपी चालक सचिन रावल घोड़ी गांव का रहने वाला है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ सूरजपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।