जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
वर्षा का रौद्र रूप : लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त मटियारी,थावर बांध के 5 गेट खोले गए
डायरिया और मलेरिया का प्रकोप जारी
मंडला | जिले में हों रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है जिले के अनेकों गांवों में जलभराव से जनजीवन प्रभावित हो रहा है वहीं कृषकों के लिए भी पानी पर्याप्त जलापूर्ति की स्थिति में है और अब बतर की आवश्यकता है ताकि पानी खुलने से लोग कृषि कार्य कर सकेंl लगातार हो रही बारिश से नदी नालें उफान पर है और मटियारी थांवर बांध के पांच पांच गेट खोले गए हैं ल
प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी कर सावधान रहने कि हिदायत दी गई है वहीं बीमारियों का दौर भी जारी है जिले डायरिया से अभी तक मरने वालों कि संख्या सात बताई जा रही है वहीं मलेरिया वायरल फीवर के रोगी भी लगातार बढ़ रहे हैंl