जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

वन विभाग की वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू टीम ने तिघरा डैम में फंसे मगरमच्छ का रेस्क्यू किया : मगरमच्छ बीते 3 महीने से तिघरा डैम के वाटर रिलीज एरिया में फंसा हुआ था

ग्वालियर- ग्वालियर में वन विभाग की वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू टीम ने तिघरा डैम में फंसे हुए मगरमच्छ का रेस्क्यू किया, यह मगरमच्छ बीते 3 महीने से तिघरा डैम के वाटर रिलीज एरिया में फंसा हुआ था।

 

 

– दरअसल ग्वालियर में मानसून सीजन के दौरान अच्छी बरसात हुई थी,तिघरा डैम के लबालब होने के दौरान उसके गेट खोले गए,तिघरा डैम में काफी संख्या में मगरमच्छ भी मौजूद है, ऐसे में डैम के गेट खोले जाने के दौरान पानी के तेज बहाव में यह मगरमच्छ भी आ गया।

 

3 महीने से ज्यादा का वक्त बीत जाने के बाद डैम का वाटर रिलीज आउटर एरिया सूखने लगा,जिसके चलते मगरमच्छ भूखा पड़ा हुआ था,ग्रामीण काफी दिनों से उसे धूप सेंकते तो कभी बचे हुए पानी मे देख रहे थे,ऐसे में लंबे इंतजार के बाद ग्रामीणों की नाराजगी पर वन विभाग की वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित प्राकृतिक जल स्रोत में छोडा,आपको बता दे कि वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट के मुताबिक मगरमच्छ बिना भोजन के एक साल या उससे ज़्यादा समय तक रह सकते हैं,बहुत ज्यादा खराब परिस्थितियों में वे अपने ही ऊतकों पर निर्भर रहकर भी ज़िंदा रह सकते हैं,ऐसा इसलिए है क्योंकि मगरमच्छ का चयापचय इतना विकसित होता है कि वह अपने द्वारा खाए गए भोजन का लगभग पूरा हिस्सा इस्तेमाल कर लेता है और उसे संग्रहीत कर लेता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button