वक्त से पहले बोर्ड परीक्षाएं विद्यार्थियों को न पड़ जाए भारी
जबलपुर, । कोरोना काल के चलते परीक्षाओं की गाड़ी बेपटरी हो गई है। मार्च से कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावना को देखकर फरवरी से ही बोर्ड परीक्षा का समय तय कर दिया गया है। बोर्ड ने 30 फीसद पाठ्यक्रम में कटौती की है लेकिन कोरोना की वजह से अध्यापन कार्य प्रभावित हुआ है। उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10 वीं, 12 वीं कक्षा की परीक्षाएं 12 फरवरी से आयोजित करने की तारीख तय कर दी है। यह निर्णय पिछले दो साल के कोरोना के मामलों को देखते लिया गया है। लेकिन स्कूलों में इस बार कक्षाएं प्रभावित रहने के कारण छात्रों को इस बार पढ़ाई के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाया है। अधिकांश स्कूलों में तो अभी तक कोर्स भी पूरा नहीं हो सका है।
कोराना काल के दौरान इस सत्र में स्कूलों को टुकड़े-टुकडा़ें में खोला गया तीन चरणों में बच्चों को बुलाया गया। 26 जुलाई से स्कूल में छात्रों के लिए कक्षाएं खोली गई थी, इसके बाद 1 सितंबर से 6 वीं से 12वीं तक की सभी कक्षाओं में पढ़ाई शुरू कराई गई। छात्रों को 50 फीसदी क्षमता के साथ लगाने के निर्देश दिए थे। वहीं पहली से 5वीं तक की कक्षाएं 20 सितंबर से शुरू हुई।