जबलपुरमध्य प्रदेश
लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई : 20 हजार की रिश्वत लेते CEO जनपद पंचायत पटेरा गिरफ्तार
दमोहl आज मंगलवार को दमोह में सागर लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों अधिकारी को पकड़ा,यह घटना दमोह जिला अन्तर्गत जनपद पंचायत पटेरा की हैl
जानकारी के अनुसार यहां पदस्थ भूर सिंह रावत सी .ई. ओ. जनपद पंचायत पटेरा जो, आवेदक रामकुमार मिश्रा, सरपंच ग्राम पंचायत कुटरी जनपद पंचायत पटेरा से ग्राम पंचायत में किये गए कार्यों के भुगतान एवम नए कार्य स्वीकृत करवाने के एवज में 10% रिश्वत की मांग की थी जो आज 20,000/- रूपये लेते हुए सागर लोकायुक्त ने गिरफ्तार कियाl मामले की जांच जारी हैl