लोकायुक्त कि कार्यवाही : 2 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार

रीवा l लोकायुक्त ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पटवारी को ₹2 हजार की रिश्वत लेते हुए रंग हाथ गिरफ्तार किया है मामले की जांच जारी हैl
राम निवास तिवारी पिता विधाता प्रसाद तिवारी उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम खुझ पोस्ट कटरा थाना व तहसील नईगढी जिला मऊगंज मध्य प्रदेश द्वारा शिकायत की गई की उसके ग्राम जैकरा पटवारी हल्का घूमा स्थित पैतृक भूमि आरजी क्रमांक 13 की इत्तलावी दर्ज करने तथा स्थल निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु पटवारी कमलेश सिंह पटेल पटवारी हल्का घूमा वृत्त सोहागी तहसील त्योंथर जिला रीवा द्वारा ₹2000 रिश्वत की मांग की जा रही है शिकायत सत्यापन पर शिकायत सही जाने पर ट्रैप का आयोजन कर आरोपी पटवारी कमलेश सिंह पटेल को 2000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया lयह ट्रैप करवाई निरीक्षक श्री एस राम मरावी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई जारी है
*आरोपी* – श्री कमलेश सिंह पटेल पटवारी घूमा वृत्त सोहागी तहसील त्योथर जिला रीवा
शिकायतकर्ता के ग्राम जैकरा पटवारी हल्का घुमा स्थित पैतृक भूमि आराजी नंबर 13 की इत्तलाबी दर्ज करने तथा स्थल निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु 2000/- रिश्वत की मांग की जा रही है, जिसकी शिकायत प्राप्त होने पर लोकायुक्त संभाग रीवा के प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री योगेश्वर शर्मा द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया गया, शिकायत सही पाये जाने आरोपी को ₹2000 रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया।
एस. राम मरावी निरीक्षक द्वारा टीम के साथ कार्यवाही की जा रही है।