लोकमान्य तिलक टर्मिनल ट्रेन में आग लगने से यात्रियों में हड़कंप*

जबलपुर यश भारत।
मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक में अभी उस समय अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब समस्तीपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जा रही गाड़ी संख्या 01044 अप के पावर कार ब्रेक यान मैं अचानक आग लग गई रेलवे सूत्रों के अनुसार इस घटना की जानकारी चलते हैं मौके पर संबंधित अमला हो चुका है आग की लपटें इतनी तेज थी कि ब्रेक यान के शीशे तक जल गए उक्त गाड़ी अपने निर्धारित समय से विलंब हो गई आग की लपटों को देख जहां-तहां यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया यात्री अपने अपने कोच से उतरकर नीचे आ गये संबंधित अमले द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है उक्त घटना मुख्य रेलवे स्टेशन के एल फॉर्म नंबर 1 के कटनी एंड की बताई जा रही है,/रेलवे सूत्रों के अनुसार जनरेटर कार को काटकर अलग किया जा रहा है रेलवे सूत्रों के अनुसार प्लेटफार्म नंबर एक पर आने वाली गाड़ियों को अन्य प्लेटफार्म में लिया जा रहा है जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा