जबलपुरमध्य प्रदेश
लार्डगंज में प्रॉपर्टी विवाद : मकान नाम पर करवाने कलियुगी बेटे ने माँ से की मारपीट, नाती ने बाल पकड़कर की झूमाझपटी

जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज के रानीताल चौक स्थित करीब ढाई करोड़ के मकान को अपने नाम करवाने एक बेटे ने अपनी वृद्ध माँ के साथ मारपीट कर दी। इतना ही नहीं बहू और नाती ने भी उसका साथ दिया। जिसके बाद पीडि़ता ने लार्डगंज थाने में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
पीडि़ता प्रभा जैन ने पुलिस को बताया कि पति केवलचंद जैन का स्वर्गवास 5 वर्ष पूर्व हो चुका है। उनके तीन बेटे है। वह अपने पैर से दिव्यांग बेटे अरुण जैन के साथ रहती हैं। विगत दिन वह कमरे में थी, तभी उनके दूसरे नंबर का बेटा अरङ्क्षवद जैन, बहू संगीता जैन, नाती आकाश जैन आए और मकान नाम पर करवाने मारपीट की। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।