लार्डगंज में चाकू घोंपकर सिंगर की हत्या : क्षेत्र में हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज थाना अंतर्गत उजारपुरवा मुक्तिधाम में आज सोमवार को सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक सिंगर की चाकू से वार कर नृशंस हत्या कर दी गई। घटना में मृतक की आतें बाहर निकल आईं थी। लोगों ने जैसे ही लहू से लथपथ शव को देखा तो आवक रह गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। वहीं घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।
पुलिस ने मौके से मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उजारपुरवा रानीताल मुक्तिधाम निवासी मोनू उर्फ अजय कनौजिया उम्र 24 साल पिता मोतीलाल कनौजिया की अज्ञात हमलवारों ने चाकुओं से वार कर हत्या कर दी। पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल करते हुए परिजनों और आसपास के लोगों के बयान ले रही है।
देर रात कार्यक्रम से नहीं लौटा घर
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि युवक पेशे से सिंगर था और होटलों में लाइव प्रोग्राम्स दिया करता था। कल रात भी मृतक एक होटल में कार्यक्रम देने गया था। लेकिन घर नहीं लोटा। मृतक के भाई ने फोन भी लगाया लेकिन फोन स्विच ऑफ आ रहा था। जिसके बाद परिजन युवक को यहां-वहां खोजते रहे। लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला।
सीसीटीव्ही खंगाल रही पुलिस
थाना प्रभारी मधुर पटैरिया हर पहलू का बारीकी से अध्ययन कर रहे है।आसपास के सीसीटीव्ही कैमरों की पड़ताल की जा रही है। युवक होटल से आया और उसके बाद किन लोगों के साथ था, पुलिस उस बात का भी पता लगा रही है। साथ ही उसी रूट के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।