लापता 15 वर्षीय बालिका को सिवनी से किया बरामद : पुलिस अधीक्षक ने की नगद पुरस्कार की घोषणा
नरसिंहपुर lजिला अंतर्गत अपहृत नाबालिग बालिकाओं के प्रकरणों की समीक्षा उपरान्त नाबालिग बालिकाओं की पतासाजी कर दस्तयाव करने हेतु आपरेशन मुस्कान चलाया जाकर जिला अंर्तगत अपहरण के प्रकरणों में कार्यवाही हेतु विशेष टीमों का गठन किया जाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी गयी कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिक बालिका बिना बताये कही चली गयी है, जिसके संबंध में जानकारी एकत्रित करने पर उसका कही पता नही चला संभवत: कोई अज्ञात व्यक्ति उसको बहला फुसलाकर ले गया है। सूचना तत्काल थाना मुंगवानी में अपराध क्रमांक 16/25 धारा 137 (2) बीएनएस कायम कर अपृहता की तलाश हेतु जानकारियां एकत्रित की गयी जिसके परिणाम स्वरूप जानकारी प्राप्त हुयी कि अपृहता वर्तमान में ग्राम कुडारी, आदेगांव जिला सिवनी में है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ग्राम कुडारी रवाना हुयी जहां अपृहता को 12 घंटे के अंदर सकुशल दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त हुयी। अपर्हता नावालिक बालिका की दस्तयावी में थाना प्रभारी मुंगवानी अनिल तिवारी, प्रधान आरक्षक कीरत विश्कर्मा, आरक्षक ओम प्रकाश, आरक्षक इमरत, आरक्षक लोकेश की मुख्य भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को नगद पुरुस्कार से पुरष्कृत करने की घोषणा की गयी है।