लाडो पर जबलपुर एसपी का प्यार: कपड़े-खेल खिलौने लेकर एल्गिन पहुंचे
अधारताल तालाब के पास मिली थी नवजात
जबलपुर, यशभारत। अधारताल तालाब के किनारे मिली नवजात को देखने के लिए आज पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ बहुगुणा एल्गिन अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लाड़ली को कपड़े और खेल खिलौने उपहार स्वरूप दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्थानीय लोगों की जागरूकता और पुलिस की सर्तकता के कारण मासूम बच्चे की जान को बचाया जाना संभव हो पाया। आज बच्ची का हालचाल जानने एल्गिन अस्पताल पहुंचा जिसे देखकर अच्छा लगा। लाडो का इलाज बेहतर हो इस संबंध में एल्गिन स्टाफ और डॉक्टरों से चर्चा की गई है।
मालूम हो कि गुरुवार को अधारताल तालाब किनारे बच्ची के मिलने की खबर फैली तो मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। जय हो आधारताल विकास समिति के सदस्य भी पहुंच गए। मासूम को एक कपड़े पर कोई लिटा गया था। तालाब के पास ही कुआं भी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मासूम को रात के अंधेरे या तड़के कोई वहां छोड़ गया होगा। तालाब किनारे बड़ी संख्या में आवारा कुत्ते मंडराते रहते हैं। गनीमत रही कि वहां कोई कुत्ता नहीं पहुंचा। मासूम उनका शिकार बनने से बच गई।
मासूम बच्ची के परिजन का पता लगाने में जुटी पुलिस
मासूम के परिजन का पता नहीं लग पाया है, पर अनुमान है कि कोई आसपास का ही रहने वाला होगा। कोई बाहर से आकर तालाब किनारे मासूम को नहीं छोड़ सकता है। मासूम को यहां छोड़ने वाला इस क्षेत्र से अच्छी तरह से वाकिफ होगा। पुलिस आसपास के अस्पताल, नर्स और प्रशिक्षित दाई से मासूम के बारे में जानकारी जुटा रही है। मासूम का नाड़ा काटा गया है। यह किसी प्रशिक्षित हाथों से ही संभव है।
स्वस्थ है मासूम, चाइल्ड लाइन को दी गई सूचना
एल्गिन अस्पताल में मासूम को भर्ती कर लिया गया है। उसके शरीर की मिट्टी साफ कर दिया गया है। एल्गिन के चिकित्सकों के मुताबिक, मासूम स्वस्थ है। डॉक्टर के मुताबिक, बच्ची को एसएनसी यू में रखा गया है। उसकी हालत सामान्य है। चाइल्ड लाइन को इसकी सूचना दे दी गई है। इलाज के बाद उसे मातृ छाया में रखा जाएगा।