लाइफ मेडीसिटी अस्पताल में पार्टनरों का विवाद: 4 में से एक को बेदखल किया, पुलिस के पास पहुंचा मामला
केबिन में बैठने पहुंचा पार्टनर डॉक्टर तो लगा दिया ताला, मचा हड़कंप
जबलपुर, यशभारत। आगा चौक स्थित लाइफ मेडीसिटी अस्पताल में 4 पार्टनरों के पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया है। पार्टनरशिप विवाद की खबरें उस वक्त सामने आई जब पूरा मामला थाना पहुंचा। जहां दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बीते दिन अस्पताल में उस समय हंगामे की स्थिति बन गई जब एक डॉक्टर पार्टनर के केबिन में ताला झड़ दिया गया है।
4 डॉक्टर पार्टनरों ने मिलकर खोला था अस्पताल
डॉक्टर मुकेश श्रीवास्तव, डॉ. नरेंद्र अग्रवाल और दो अन्य डॉक्टरों ने मिलकर आगा चौक स्थित लाइफ मेडीसिटी स्पेशलिटी अस्पताल की नींव रखी थी। सूत्रों का कहना है कि अस्पताल की नींव रखने के पहले सभी पार्टनरों में एक सौदा तय हुआ था उसके हिसाब से अस्पताल से होने वाली इनकंप में सभी का बराबर का हिस्सा होना तय किया गया। लेकिन डॉक्टर मुकेश श्रीवास्तव और दो अन्य डॉक्टर पार्टनरों ने पार्टनर डॉ. नरेंद्र अग्रवाल से पार्टनरशिप तोड़ दी।
नोटिस तक नहीं दिया और तोड़ दी पार्टनरशिप
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल को बगैर नोटिस दिए पार्टनरशिप से अलग कर दिया गया। इसकी सूचना जब डॉ. नरेंद्र अग्रवाल को लगी तो उन्होंने ने लार्डगंज थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
केबिन में लगा दिया गया ताला
बताया जा रहा है कि डॉ. नरेंद्र अग्रवाल बीते दिन अस्पताल पहुंचे तो उनके केबिन में ताला लगा हुआ था इसकी जानकारी उन्होंने ने अस्पताल प्रबंधन से ली तो किसी ने भी सकाारत्मक जवाब नहीं दिया। इसके बाद विवाद बढ़ गया और पूरा मामला थाने पहुंच गया।
दोनों पक्षों ने शिकायत की है
लार्डगंंज पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार लाइफ मेडीसिटी अस्पताल में पैसों को लेकर विवाद हुआ है। दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज कराई है। विवाद का मूल कारण क्या है इसकी जांच की जाएगी।