लकड़ी बीनने जंगल गए युवक़ पर गिरा पेड़,उपचार के दौरान मौत

सिवनी lजिले के घंसौर थाना अंतर्गत भुरखाल खापा गांव के समीप एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां पेड़ के नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार भुरखाल खापा गांव निवासी 45 वर्षीय माठूलाल पिता गिरानीलाल पंद्रे गुरूवार की दोपहर लगभग 3 बजे लकड़ी लेने जंगल गया था। इसी दौरान तेज आंधी चलने के कारण माठूलाल के ऊपर पेड़ गिर गया।शाम के समय जंगल गए कुछ ग्रामीणों ने माठू को पेड़ के नीचे दबा देखा। इस बात की जानकारी लोगो ने पुलिस और 108 वाहन में दी। सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों की मदद से माठूलाल को पेड़ के नीचे से निकालकर उपचार के लिए सामुदायिक स्वासथ्य केंद्र घंसौर में भर्ती कराया गया।
यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गर्ई।पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घंसौर थाना प्रभारी लक्षमण सिंह झारिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि पेड़ की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है। प्रशासन लोगो से लगातार अपील कर रहा है कि यदि तेज हवा तूफान या बारिश हो रही है तो सुरक्षित स्थान पर चले जाएं। क्योकि तेज हवा,बारिश व बिजली कडकडने से दुघर्टना का खतरा रहता है।