जबलपुर, यशभारत। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा से बनी रोटेरियंस की त्रिपुरी डिस्ट्रिक्ट रोटरी कांफ्रेंस 3261 होटल शॉन एलिज़े में 12 एवं 13 मार्च को सम्पन्न हुई । डॉ. पवन स्थापक ने बताया की त्रिपुरी नाम तीन देवियाँ, जबलपुर की त्रिपुर सुंदरी, बिलासपुर की बम्लेश्वरी और सम्बलपुर की संबलेश्वरी की आराधना को ध्यान में रखते हुए और पुरी का अर्थ है जगन्नाथ पुरी, इनके नाम से रखा गया था। जिसमे बड़ी संख्या में लगभग 800 रोटेरियंस ने भाग लिया। कांफ्रेंस का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री माननीय प्रह्लाद पटेल और साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया । वक्ताओं के तौर में सुप्रसिद्ध कवि शम्भू शिखर, उज्जवल पाटनी, नीतीश भारद्वाज,डॉ. सुदेश चारी शामिल रहें । जिन्होंने रोटेरियंस को प्रेरक जानकारियां प्रदान कीं।
रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुनील फ ाटक ने बताया कि रोटरी इंटरनेशनल से रोटरी इंटरनेशनल रिप्रेजेन्टेटिव रोटेरियन सुभाष जैन उपस्थित रहें । इसके अलावा पूर्व प्रांतपालों में उमाकांत शर्मा, बी.आर.मोहंती,डॉ.जीतेन्द्र जामदार, शम्भुजी, डॉ. निखलेश त्रिवेदी आदि उपस्थित थे। जिन्होंने रोटेरियंस को रोटरी के सिद्धांत एवं रोटरी द्वारा शिक्षा,स्वास्थ, स्वावलंबन,मातृ और बाल स्वास्थ्य, पोलियो उन्मूलन,व्यसन मुक्ति आदि क्षेत्रों में रोटरी के द्वारा पूरे विश्व में किये जाने वाले कार्यों की जानकारी दी एवं इस जिले में किये जाने वाले कार्योंं कि समीक्षा की । इस कांफ्रें स को सफ ल बनाने में रोटेरियन अखिल मिश्र, रोटे. संजीव चौधरी , रोटे. पियूष जैन, रोटे. पवन जैन, रोटे. जीतेन्द्र कुलकर्णी, रोटे. गिरीश खंडेलवाल, रोटे. हेमल, रोटे. समर गायकवाड़, रोटे. हेमराज अग्रवाल, राघवेंद्र चौहान, रोटे. अरुणकांतजी अग्रवाल, रोटे. मनु शरत तिवारी रोटे.जगत बहादुर अन्नू , रोटे. बलदीप सिंह मैनी, रोटे.दीपक जैन, रोटे.अमरेंद्र पांडेय, रोटे. शोभित वर्मा, रोटे.अवतार सिंह छग्गल, रोटे.दिनेश कालवे, रोटे. मुकेश सोनी, रोटे.अनुराग गढ़वाल, रोटे. प्रेम विश्वकर्मा, रोटे.अमित जैन, रोटे.प्रदीप परिहार,रोटे.रचना त्रिवेदी का योगदान रहा । डॉ. पवन स्थापक और रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुनील फ ाटक ने सभी रोटेरियंस का आभार व्यक्त किया है ।