रेल ट्रैक पर टाटा मैजिक फसने से मचा हड़कंप मेडिकल बेन हुई रवाना भेड़ाघाट सहजपुर के बीच रेलवे की मॉकड्रिल

जबलपुर यश भारत
जबलपुर मंडल के भेड़ाघाट एवं भिटोनी स्टेशन के मध्य रेलवे ट्रैक पर गेट नंबर 308 के नजदीक एक वाहन के दोपहर 11.40 बजे पलट जाने से दुर्घटना की खबर मिलने पर जबलपुर स्टेशन से 20 मिनट के अंदर मेडिकल वैन भेड़ाघाट स्टेशन के लिए अधिकारियों को तथा चिकित्सा दल को लेकर रवाना हुए।भेड़ाघाट स्टेशन पहुंचने पर अपर मंडल रेल प्रबंधक अमितोज बल्लभ,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.आरएन मिश्रा वरिष्ठ मंडल अभियंता मनीष पटेल वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता संजय मनेरिया,मंडल वाणिज्य प्रबंधक देवेश सोनी, सहायक परिचालन प्रबंधक केके पटेल सहित अनेक अधिकारियों को बताया गया कि रेलवे की त्वरित गति से कार्य प्रणाली को जांचने के लिए यह दुर्घटना रेलवे द्वारा पूर्व नियोजित एक मॉक ड्रिल है।
इस मॉडल का उद्देश्य रेलवे कर्मचारियों की कार्यकुशलता तत्परता तथा दुर्घटना के प्रति संवेदनशीलता को जांचने के लिए आयोजित किया गया था आज दोपहर 11:40 बजे रेलवे के सायरन बजते ही पूरे मंडल में यह खबर फैल गई कि भेड़ाघाट के पास एक वाहन की दुर्घटना हो गई है जिसमें अनेक लोग हताहत हुए हैं इस सूचना पर रेलवे ने त्वरित गति से अपनी मेडिकल वैन को दोपहर 12:05 पर रवाना किया 12.20 बजे इस मेडिकल रिलीफ ट्रेन के भेड़ाघाट पहुंचने पर जैसे ही अधिकारी स्टेशन पर उतरे तब उन्हें मंडल के शीर्ष अधिकारियों ने बताया कि यह मोबाइल है।